Wednesday, 29 June 2016

जीवन के 6 सत्य:-


1.  कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं
2.  कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते
3.  आप कितने भी लम्बे क्यों हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते
4.  कोई फर्क नहीं पड़ता किआपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है
5.  कोई फर्क नहीं पड़ता किआपनहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकिआपपर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है
6.  कोई फर्क नहीं पड़ता कि ,आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा

इसलिए संभल कर चलिएज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा

No comments:

Post a Comment

स्कूल के दिन

ऐ मेरे स्कूल मुझे, जरा फिर से तो बुलाना.. कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना, वो अपने बाल खुद न काढ़ पाना, पी टी शूज को चाक से चमकाना, वो ...